
लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने ली BJP की सदस्यता
पटना- 14 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
मौके पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बहुत कम उम्र में अपनी प्रतिभा को देश और दुनिया के समक्ष प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा “मैं बधाई देता हूं कि मैथिली ठाकुर जैसी युवा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहीं हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) दो तिहाई बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रही है। राजग के पांचों दलों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में सीटों का बंटवारा कर लिया है, जबकि विपक्ष केवल सगुफा दे रहा है। उन्होंने कहा कि पांच पांडवों की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन चट्टानी एकता के साथ आगे बढ़ रही है।