
बिहार
MADHUBANI:- जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव सहित पांच ने नाम लिया वापस
मधुबनी-23 अक्टुबर। बिहार विधानसभा चुनाव के दुसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम वापसी का आज अंतिम दिन था। बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से वीआईपी प्रत्याषी व जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
वहीं बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवार आम जनता प्रगति पार्टी के प्रत्याषी इनामूल रहमान अंसारी और निर्दलीय मंजरूल हसन,मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से मनोज चोधरी एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र से राम प्रसाद चोपाल ने अपना-अपना नामांकन वापस ले लिया।
अब मधुबनी जिले के सभी दस विधासभा क्षेत्र में सौ उम्मीदवार चुनावी मैदान बच गए हैं। इन क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद चुनाव सगरर्मी बढ़ गयी है।