
भाजपा से नही, अल्लाह से डरें और हक के साथ अपने बच्चों के लिए वोट करें, प्रशांत ने कहा- अमित शाह बताऐं, सात हत्या के अभियुक्त बिहार के उप-मुख्यमंत्री कैसे बने हुए हैं?
पूर्वी चंपारण- 25 अक्टूबर। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को पूर्वी चंपारण के चिरैया और ढाका विधानसभाओं में पहुंचे। उन्होंने यहां कहा कि भाजपा से डरकर दूसरी पार्टियों का किरासन तेल मत बनिए। अपने अल्लाह से डरिए। इस्लाम में बताए गए हक के रास्ते पर चलिए।
उन्होंने चिरैया के लालबेगिया, मिश्रौलिया प्राइमरी स्कूल, महुआ चौक और बड़का चौक आदि जगहों पर जनसंपर्क किया। स्थानीय लोगों से मुलाकात कर जन सुराज प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की।
इसके बाद उन्होंने ढाका बाजार में स्थानीय उम्मीदवार एलबी प्रसाद के साथ रोडशो भी किया। इस दौरान कई जगहों पर प्रशांत किशोर का फूल-मालाओं से स्वागत भी किया गया। ढाका बाजार में रोड शो के बाद प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बात की।
उन्होंने पीएम मोदी पर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और सवाल किया कि पीएम और गृह मंत्री बिहार में अपनी सभाओं में पलायन कब बंद होगा, फैक्ट्री कब लगेगी, इसपर क्यों नहीं बोलते? सम्राट चौधरी सात लोगों की हत्या के अभियुक्त होकर डिप्टी सीएम कैसे बने हैं। इसपर क्यों नहीं बोलते? वो कहते हैं कि हमने सस्ता डेटा दिया है। हम कहते हैं कि हमें सस्ता डेटा नहीं चाहिए, हमें बिहार में फैक्ट्री चाहिए ताकि बाहर गए बिहार के बेटे वापस आ सकें।
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि ढाका के कम से कम एक लाख बच्चे पढ़ने-कमाने के लिए बिहार से बाहर गए हैं। लेकिन अब त्योहार के वक्त पैसे देकर भी वापस आने के लिए उन्हें पैसेंजर ट्रेन तक नसीब नहीं हो रहा है। ढाका की जनता वर्षों तक मोदी-नीतीश से डरकर लालू को और लालू से डरकर मोदी-नीतीश को वोट देती रही है लेकिन अब डरकर वोट देने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने ढाका विधानसभा के मुस्लिम मतदाताओं से अपील करते कहा कि आप भाजपा से डरकर दूसरी पार्टियों का किरासन तेल मत बनिए। अपने अल्लाह से डरिए। इस्लाम में बताए गए हक के रास्ते पर चलिए। तादाद का हिस्सा मत बनिए। हक के रास्ते पर चलेंगे तो तादाद खुद इकठ्ठा हो जाएगा। अगर डर कर भीड़ का साथ देंगे तो आपके बच्चों का कभी भला नहीं हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि जन सुराज के स्थानीय प्रत्याशी डॉ एलबी प्रसाद पर भरोसा करिए। ये अपने लिए नहीं, आपके लिए खड़े हुए हैं। आपके बच्चों का इलाज करते हैं। यहां से जीतकर जायेंगे तो आपका और आपके आपके बच्चों का ही भला होगा।



