
EOU की SDPO अनूप कुमार लाल के घर छापामारी,अवैध बालू सिंडिकेट को संरक्षण देने का आरोप
गया-15 दिसंबर। आर्थिक अपराध इकाई की टीम बुधवार को गया शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत नूतन नगर मुहल्ले में स्थित अनूप कुमार लाल के पैतृक घर में छापामारी कर रही है। अनूप कुमार लाल औरंगाबाद में एसडीपीओ थे। अवैध बालू सिंडिकेट को संरक्षण देने के आरोप में एसडीपीओ अनूप कुमार लाल को निलंबित कर पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि अपर मुख्य सचिव,खनन हरजोत कौर ने औरंगाबाद में बालू के अवैध खनन और भंडारण को लेकर कही थी कि पुलिस संरक्षण में अवैध बालू खनन कारोबार संचालित है। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर्थिक अपराध इकाई के अपर महानिदेशक नैय्यर हसनैन खां को जांघ कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था।अपर महानिदेशक, आर्थिक अपराध इकाई नैय्यर हसनैन खां ने बताया कि ईओयू की टीम एसडीपीओ अनूप कुमार लाल के गया के नूतन नगर स्थित आवास,पटना स्थित भूतनाथ कोलोनी, कंकड़बाग स्थित आवास और झारखंड की राजधानी रांची के लव-कुश अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट में छापामारी कर रही है।एडीजी, ईओयू नैय्यर हसनैन खां ने आगे कहा कि बुधवार की शाम तक ईओयू टीम द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर अधिकृत जानकारी मीडिया को दी जाएगी।



