
बिस्फी विस क्षेत्र से इनामूल अंसारी और मंजरूल हसन ने नामांकन वापस लिया, इनामूल अंसारी ने कहा-युवा चेहरा के लिए नाम वापस लिया है, इस लिए हर युवा आगे आकर अपने मतों का प्रयोग जरूर करें
मधुबनी-23 अक्टुबर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दुसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम वापसी का आज अंतिम दिन था। बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवार इनामूल रहमान अंसारी और मंजरूल हसन ने अपना नामांकन वापस ले लिया। 23 अक्टुबर को तीन बजे दोपहर तक नाम वापसी का समय था। लगभग ढ़ाई बजे बिस्फी के निर्वाचन पदाधिकारी सह डीडीसी के समक्ष दोनों उम्मीदवार ने नाम वापसी का फार्म भर कर जमा कर अपना-अपना नाम वापस ने लिया। आम जनता प्रगति पार्टी से इनामूल रहमान अंसारी और मंजरूल हसन निर्दलीय उम्मीदवार थे।
नाम वापस लेने के बाद पत्रकारों से बीतचीत करते हुए इनामूल रहमान अंसारी ने कहा कि बिस्फी से एक युवा आसिफ अहमद चुनाव लड़ रहे हैं, जिसकी बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के जनता को हैं। उन्होने कहा कि बिस्फी विधानसभा क्षेत्र का अल्पसंख्यक,पिछड़ा,अति पिछड़ा,दलित,महादलित और युवा बिगत वर्षो से खुद को ढ़गा महसुस कर रहा है। श्री अंसारी ने कहा कि हमने राजनीति में युवा को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव नही लड़ने का फैसला लिया हुं। उन्होने खासकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।