Edurise INDIA ने JEE ADVANCED के सफल छात्रों को किया सम्मानित

पटना। Edurise INDIA के छात्रों ने प्रथम वर्ष ही पटना और बिहार में दिखाया अपना जलवा। संस्थान ने अपने सफल छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेषक राहुल कुमार अपने संस्थान के त्मेनसज से गदगद हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्रों के सफलता का श्रेय छात्रों को दिया एवं अपने शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा संस्थान ने अगली तैयारी के लिए JEE (TARGET) एवं NEET (TARGET) के नये बैच की तिथि 19 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर की जानकारी दी। आपके भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास जारी रहेगा। Edurise INDIA के छात्र Pawan Kumar AIR (OBC)-390 तथा Vikas Kumar AIR (OBC)-595 Rank लाकर अपने संस्थान का एवं अपने परिवार का नाम रौशन किया। प्रथम वर्ष में edurise INDIA के लगभग 70% छात्र सफल हुए। जिसमें Pawan, Vikas के अलावा सफल छात्रों में Anshu Raj AIR(OBC)-1273, Abhijeet Kumar AIR(OBC) -2541, Shivasis Vats AIR-12700, Rohit Raj AIR(EWS)-2223, Amisha Kri. AIR(EWS)-2259, Dhiraj Kr. Singh(EWS)-3612, Muskan Kumari AIR(OBC)-7796 इत्यादि रहे। Edurise INDIA राष्ट्रीय स्तर पर उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बिहार के स्टूडेन्ट्स को देने के लिए प्रतिबद्व है। संस्थान राजधानी के तीन प्रमुख सेंटर – कंकड़बाग, बोरिंग रोड एवं गोला रोड से सभी साधनयुक्त, अत्याधुनिक भवन से शुरूआत कर रही है। संस्थान में राष्ट्रीय स्तर के फेकल्टी, फेसीलिटी (संसाधन) पर विशेष ध्यान दिया गया है साथ ही Technology driven आॅनलाईन-आॅफलाई शिक्षा की व्यवस्था है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!