
महात्मा गांधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर DM आनंद शर्मा ने किया याद, कहा- “महात्मा गांधी का जीवन सत्य,अहिंसा और सादगी का अद्वितीय उदाहरण
मधुबनी- 02 अक्टूबर। गांधी जयंती के अवसर पर मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर एक संक्षिप्त एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आनंद शर्मा सहित जिले के वरीय अधिकारियों, समाजसेवियों एवं स्थानीय नागरिकों ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में नगर क्षेत्र स्थित अन्य महापुरुषों की भी प्रमुख प्रतिमा स्थलों की विशेष साफ-सफाई कराई गई, साथ ही वरीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थलों पर माल्यार्पण कर उन्हें भी नमन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि “महात्मा गांधी जी का जीवन सत्य,अहिंसा और सादगी का अद्वितीय उदाहरण है। हमें उनके विचारों को अपने व्यक्तिगत जीवन और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में आत्मसात करने की आवश्यकता है। गांधी जी ने हमें यह सिखाया कि जनहित ही सर्वोपरि है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय व सुविधा पहुँचाना ही सच्ची सेवा है। कार्यक्रम में नगर आयुक्त अनिल चौधरी,डीडीसी सुमन प्रसाद साह,एडीएम मुकेश रंजन,जिला बंदोबस्त पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद,जिला परिवहन पदाधिकारी,डीपीआरओ परिमल कुमार,निर्देशक डीआरडीए,उत्पाद अधीक्षक मधुबनी सहित जिले के तमाम वरीय अधिकारी,समाजसेवी एवं आमजन आदि उपस्थित थे।