
Delhi Metro Achieves: ईस्ट विनोद नगर मेट्रो स्टेशन को मिला ‘बेस्ट परफॉर्मिंग यूनिट अवॉर्ड’
नई दिल्ली- 14 दिसंबर। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। पिंक लाइन पर स्थित ईस्ट विनोद नगर मेट्रो स्टेशन को वर्ष 2025 के राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के तहत मेट्रो स्टेशन श्रेणी में ‘बेस्ट परफॉर्मिंग यूनिट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार राष्ट्रपति भवन की ओर से विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रदान किया। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने यह सम्मान ग्रहण किया। यह पुरस्कार ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में ईस्ट विनोद नगर मेट्रो स्टेशन के सराहनीय प्रयासों के लिए दिया गया है।
डीएमआरसी से मिली जानकारी के अनुसार बिजली मंत्रालय के अधीन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) ने देशभर के विभिन्न मेट्रो रेल नेटवर्क से प्राप्त आवेदनों का व्यापक मूल्यांकन करने के बाद ईस्ट विनोद नगर मेट्रो स्टेशन का चयन किया। बीते तीन वित्तीय वर्षों में स्टेशन ने बिजली की कुल खपत और एनर्जी परफॉर्मेंस इंडेक्स में लगातार और उल्लेखनीय कमी दर्ज की है।
सौर ऊर्जा से पूरी हो रही 49 प्रतिशत जरूरत—
डीएमआरसी की तरफ से बताया गया है कि ऊर्जा संरक्षण के तहत स्टेशन पर 405 पारंपरिक ट्यूबलाइट फिटिंग को एलईडी लाइट्स से बदला गया है। इसके अलावा स्टेशन पर 150 किलोवाट पीक क्षमता का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाया गया है, जिससे स्टेशन की कुल ऊर्जा जरूरत का करीब 49 प्रतिशत हिस्सा सौर ऊर्जा से पूरा किया जा रहा है। इससे ग्रिड से ली जाने वाली बिजली पर निर्भरता में बड़ी कमी आई है। इसके अलावा ईस्ट विनोद नगर मेट्रो स्टेशन को भारतीय उद्योग परिसंघ के तहत इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल की ओर से ‘प्लेटिनम’ रेटिंग भी मिल चुकी है। यह स्टेशन की पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
डीएमआरसी की तरफ से कहा गया है कि यह सम्मान ऊर्जा खपत घटाने, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और पर्यावरण के अनुकूल शहरी परिवहन को प्रोत्साहित करने की दिशा में उसके निरंतर प्रयासों की पहचान है।



