
DELHI: होटल में ले जाकर महिला का रेप,मामला दर्ज
नई दिल्ली-03 जनवरी। बाहरी दिल्ली के एक होटल में ले जाकर महिला से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है महिला को पहले धोखे से ड्रिंक में नशा दिया। फिर उसके बाद आरोपी ने रेप किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके गले से सोने की चेन भी लूट ली। पीड़ित के बयान और घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस ने रेप, लूट व धोखे से नशा देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 38 साल की पीड़ित महिला परिवार के साथ मंगोलपुरी इलाके में रहती है। महिला ने पुलिस को बयान में कहा है कि, आरोपी उसे 28 दिसम्बर को होटल में ले गया था। महिला ने इस बाबत होटल के एंट्री एग्जिट, रजिस्टर रिकॉर्ड का हवाला दिया है। महिला का कहना है आरोपी ने होटल के कमरे में उसे बातचीत के बहाने से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया था। किसी को न बताने की धमकी दी थी। हालांकि महिला ने आरोपी के चंगुल से छूटकर पुलिस को जानकारी दी। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।



