नई दिल्ली- 04 मार्च। पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर गणेश कुरना (28) के खुदकुशी करने के मामले में परिजनों ने एसएचओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाई चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने गणेश की मौत के बाद अपना बयान दर्ज कराने का प्रयास किया तो आईओ ने उनका बयान ठीक से दर्ज नहीं किया।
परेशान होकर परिवार ने पीसीआर कॉल कर दी। कॉल के बाद फौरन जिले के डीसीपी मौके पर पहुंचे। बाद में परिवार ने अधिकारियों को लिखित में अपनी शिकायत दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि ड्यूटी के दौरान न सिर्फ गणेश से ज्यादा काम करवाया जा रहा था बल्कि एसएचओ उनके साथ गाली-गलौच और बदसलूकी करते थे।
शिकायत लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि परिवार के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच पीजी सेल को सौंप दी गई है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।