
DELAHI:- बुजुर्गों को अपमानित कर रही है केजरीवाल सरकार
नई दिल्ली- 21 फरवरी। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि राज्य में महीनों से बुजुर्गों की पेंशन बंद पड़ी है। केजरीवाल सरकार बुजुर्गों की पेंशन रोकर उन्हें अपमानित कर रही है।
बिधूड़ी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुजुर्गों के सम्मान का दावा करते हैं। ऐसे में उन्हें बताना चाहिए कि बुजुर्गों का पेंशन क्यों रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मन में बुजुर्गों का जरा भी सम्मान है तो उनकी पेंशन फिर से शुरू करने का फैसला लें।
बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों की पेंशन पिछले साल जुलाई से बंद पड़ी है। पहले यह कहा गया था कि दिवाली से पूर्व ही पेंशन जारी कर दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बुजुर्ग मुख्यमंत्री निवास के बाहर प्रदर्शन करके निराश लौट आए हैं।
बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले पांच साल से बुजुर्गों की पेंशन का एक भी नया आवेदन स्वीकार नहीं किया है। इस दौरान साढे पांच लाख लोगों ने पेंशन के लिए आवेदन किया है लेकिन सरकार इस पर असंवेदनशील बनी हुई है। यह स्थिति तो तब है जब आम आदमी पार्टी ने यह घोषणा की थी कि हर साल दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र से एक हजार नए आवेदकों की पेंशन मंजूर की जाएगी।
बिधूड़ी ने कहा कि गरीब बुजुर्गों के लिए पेंशन ही एकमात्र आसरा होता है। इसी से वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के साथ दवाई का भी खर्च चलाते हैं और सम्मानपूर्वक जीवन जीते हैं लेकिन दिल्ली सरकार ने पेंशन के नए आवेदन स्वीकार न करके उनके सम्मानपूर्वक जीवन का हक छीन लिया है।



