
बिहार
DARBHANGA को मिला नया प्रीमियम ठहराव स्थल, होटल मीना ऑरम इन का भव्य उद्घाटन
दरभंगा- 02 जून। दरभंगा के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र VIP रोड, सिटी कार्ट मॉल के ऊपर, स्थित होटल मीना ऑरम इन का भव्य उद्घाटन समारोह सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, व्यवसायी, मेहमान और आम जन शामिल हुए। जानिमानी गइनोकोलोगिस्ट डॉ. मीणा महासेठ एवं डॉ. के पी महासेठ ने रिबन काटकर होटल का उद्घाटन किया। जिसके बाद होटल का भ्रमण कराया गया और मेहमानों को स्वागत जलपान कराया गया।
होटल प्के एम डी डॉ. सूरज कुमार ने बताया कि होटल का उद्देश्य मिथिला आने वाले यात्रियों को मिथिला के अतिथि सत्कार और परंपरा से अवगत कराने के साथ साथ आरामदायक,सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त ठहरने की व्यवस्था प्रदान करना है। उन्होंने ये भी कहा की उमके परविवार की सेवा की जो परंपरा है उसे जारी रखने की उनकी ये छोटी से कोशिस है। साथ हीं इस मौके पर उन्होंने होटल के सभी कर्मियों का भी धन्यवाद किया ।
होटल की प्रमुख सुविधाएं।
अत्यधिक लक्सरी सुविधाओं से सजे इस होटल मे एयर-कंडीशन्ड, साफ-सुथरे और आधुनिक कमरे, 24×7 रिसेप्शन और सुरक्षा व्यवस्थ, 24×7 रूम सर्विस, लिफ्ट और पार्किंग सुविधा,बैंक्वेट हॉल,मल्टी कइसीन रेस्टुरेंट आदि की सुविधाओं के साथ साथ प्रमुख लोकेशन: VIP रोड का लोकेशन इसे खास बनता है।
इस मौके पर होटल के निदेशक श्री रंजन कुमर ने कहा की “हमारा लक्ष्य होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा मे आने वाले पर्यटकों, व्यापारियों और मेहमानों के लिए पहली पसंद बनना है। हमारी टीम हमेशा सेवा, सफाई और सुविधा में उत्कृष्टता का प्रयास करेगी।”
इस अवसर पर होटल ने आगामी सप्ताह में विशेष छूट और स्वागत ऑफर्स की भी घोषणा की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री संजय सरावगी, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा,दरभंगा ग्रामीण विधायक ललित यादव,पूर्व विधायक सह भाजपा नेता अमरनाथगामी,पूर्व जिला परिषद सदस्य समीम अहमद,डॉ. एस पी सिंह, डॉ. संजय झा, डॉ. दामोदर सिंह, डॉ.यूसी झा आदि उपस्थित थे।
होटल का पता:-
होटल मीना ऑरम इन
सिटी कार्ट मॉल के ऊपर, VIP रोड,
एलीट पेट्रोल पंप के पास, लहेरियासराय,
दरभंगा, बिहार – 846004
फोन: 79090 12706
8002136999
ईमेल: [यहां ईमेल आईडी डालें]
बुकिंग के लिए: [https://hotelmeenaaurum.com]
होटल मीना ऑरम इन के बारे में:
होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा का एक नया प्रीमियम होटल है जो आधुनिक सुख-सुविधाओं, रणनीतिक स्थान और उत्कृष्ट सेवा के साथ मेहमानों को एक आरामदायक अनुभव देने के लिए समर्पित है।