
DARBHANGA:- शांति समिति में दंगाइयों को सदस्य बनाए जाने पर बोले इंसाफ मंच के उपाध्यक्ष नेयाज, कहा- सदस्य बनाना उचित नही, हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वाले दरभंगा विधायक को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए
दरभंगा- 27 मार्च। दरभंगा शहर के मौलागंज के समीप विगत 22 मार्च को विवादित बैनर लगाने के आरोप में कुल 4 नामजद और 100 के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। जिसके दो दिन बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता राजीव प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी शांति समिति की बैठक में की गई। कुछ ही घंटों बाद दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी द्वारा राजीव प्रकाश मधुकर से मिलने पहुंचे और राजीव प्रकाश मधुकर के समर्थन में बयान देते हुए कहा कि राजीव प्रकाश मधुकर ने कोई अपराध नहीं किया है, केवल हिंदू राष्ट्र का मांग किया है। हिंदू राष्ट्र की मांग बड़े-बड़े नेता करते हैं,तो क्या दिक्कत है?
पटना में जब मीडिया ने दरभंगा के नगर विधायक से पूछा की हिंदू राष्ट्र के समर्थन में बयान दरभंगा में दिया, वो भी एक संवैधानिक पद पर रहते हुए, तो दरभंगा नगर विधायक अपना बयान बदलते हुए कहा कि हमने हिंदू राष्ट्र के समर्थन में नहीं कहा है। राजनीतिक रूप से बल्कि सांस्कृतिक रूप से हिंदू राष्ट्र की मांग किया था। जिस पर इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि नगर विधायक स्थान बदलते ही अपना बयान बदल देते हैं। दरभंगा में कहते हैं कि हिंदू राष्ट्र की मांग करने से क्या दिक्कत है, तो वहीं पटना में अपना बयान बदल देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि संवैधानिक पद पर रहते हुए विधायक हिंदू राष्ट्र के बात कर रहे हैं, जो कहीं ना कहीं संविधान के विरुद्ध है। ऐसे व्यक्ति को संवैधानिक पद पर रहने का हक नहीं है। उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। तथा जिन लोगों के विरोध विवादित बैनर लगाने का मुकदमा दर्ज हुआ है, उन लोगों के विरुद्ध राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करना चाहिए। दरभंगा प्रशासन ने खानापूर्ति करते हुए मामला दर्ज किया और फिर कानून को तोड़ मरोड़ कर आरोपी को बेल दे दिया। दंगाइयों को शांति समिति का सदस्य बनाना कहीं से भी उचित नहीं हैं। इसके लिए दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की हम मांग करते हैं।
भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने भाजपा द्वारा दरभंगा के माहौल को बिगाड़ने की लगातार हो रही कोशिश को आड़े हाथों में लेते हुए कहा कि भाजपा की उन्माद नफरत साम्प्रदायिक जहर घोलने की राजनीति को दरभंगा सहित सम्पूर्ण बिहार ने शिकस्त दिया हैं। और आगे भी भाजपा के मंसूबों को बिहार की जनता खारिज करेंगी।
नेयाज अहमद