दरभंगा- 29 अगस्त। भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने साइबर थाना लहेरियासराय में एक लिखित आवेदन देकर कांग्रेस नेता मो. नौशाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें उन्होंने कहा कि दिनांक 28 अगस्त 2025 को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन द्वारा आयोजित वोट अधिकार यात्रा के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनके स्वर्गीय माताजी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह न केवल प्रधानमंत्री का, बल्कि पूरे देश का अपमान हैं। जिसका वीडियो फुटेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग महागठबंधन के नेता मोहम्मद नौशाद के द्वारा किया गया है। इससे पूर्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी नेताओं द्वारा आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया है। अतएव आपसे आग्रह है की उपरोक्त विषय की गंभीरता को देख देखते हुए मोहम्मद नौशाद सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की कृपा की जाए। साइबर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
इधर मामला सामने आने के बाद मो. नौशाद ने सोशल मीडिया पर विडियो जारी कर कहा है कि हमारे मंच से जिसने भी यह काम किया है, वह गलत किया है। प्रधानमंत्री हमारे देश के हैं, मैं अपनी ओर से इसके लिए क्षमा माँगता हूँ।
