DARBHANGA:- पारस ग्लोबल हॉस्पिटल में बिहार सरकार के सभी कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों का CGHS NABH कैश दर पर इलाज शुरू

दरभंगा- 20 मार्च। पारस हेल्थकेयर ईस्ट के रीजनल डाइरेक्टर डॉ सुहास आराध्ये ने घोषणा की, आज से पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा में अब बिहार सरकार के सभी कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों का इलाज सीजीएचएस यानी सेंट्रल गर्वमेंट हेल्थ स्कीम से शुरू हो गया है। यह इलाज CGHS NABH कैश दर पर होगा। बिहार के सभी सरकारी कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को इससे लाभ होगा। पारस ग्लोबल हॉस्पिटल में बहुत ही किफायती दर पर उनका विश्वस्तरीय इलाज होगा। उन्हें अच्छे इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस योजना के तहत यहां मरीजों के हर तरह की बीमारियाँ जैसे – कार्डियोलॉजी (हृदय रोग), न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी, पल्मोनॉलॉजी, युरोलॉजी, अर्थोपेडिक (हड्डी रोग), लैप्रोस्कोपिक एंव जेनेरल सर्जरी का इलाज होगा। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9472488454 / 8929483784 पर कॉल करके मरीज़ ओपीडी अपॉइंटमेंट और डॉक्टरों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

पारस अस्पताल के बारे में 100 बिस्तरों वाले पारस ग्लोबल अस्पताल, दरभंगा में एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं हैं। हमारे पास एक आपातकालीन सुविधा, तृतीयक और चतुर्धातुक देखभाल, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और व्यापक कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!