
DARBHANGA:- दोघरा से N.H-52 हरदिया तक सड़क का होगा चौड़ीकरण
पटना- 19 सितंबर। बिहार के दरभंगा जिले में दोघरा से राज्य राजमार्ग-52 (N.H-52) हरदिया सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को इसके बारे में बताया।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि दोघरा से N.H-52 हरदिया (दोघरा-वसंत जालेसाठी चौक से बसंत एवं एल.ओ.-47 से चन्दौना का अंश) सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य पर 2992.90 लाख रुपये यानी लगभग 29 करोड़ 92 लाख 90 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क चौड़ीकरण का काम दो साल में पूरा होगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में करीब 50 प्रतिशत और शेष कार्य 2026-27 में पूरा किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 22.44 करोड़ रुपये राज्य राजमार्ग मद से और 7.48 करोड़ रुपये विशेष योजना मद से खर्च किए जाएंगे।
सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध (एनडीए) की सरकार बिहार में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि 2005 की तुलना में आज राज्य में सड़कों का विस्तृत नेटवर्क बना है। इसी कड़ी में दोघरा से एस.एच.-52 हरदिया सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है।