DARBHANGA:- जटिल सर्जरी कर पारस ग्लोबल के डॉक्टरों ने बचाई मरीज की जान


दरभंगा- 20 अप्रैल। पारस ग्लोबल हॉस्पिटल के सुयोग्य और अनुभवी डॉक्टर ने सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल एक मरीज की जटिल सर्जरी कर ना सिर्फ आठ जगह से टूटी हड्डियों को जोड़ा, बल्कि टूटकर बाहर निकल गई पैर की हड्डी को भी जोड़कर बिना किसी अंग के नुकसान हुए उसे नई जिंदगी दी। मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के मो. इकबाल (काल्पनिक नाम) की सड़क दुर्घटना में हाथ-पैर की हड्डियां आठ जगह से टूट गई थी। उनके बाएं जांघ और बाएं हाथ की हड्डी कई जगहों से टूट कर हट चुकी थी। इसी तरह पैर की हड्डी टूटकर बाहर निकल गई थी। ऐसी हालत में मरीज का इलाज काफी चुनौतीपूर्ण था। इस चुनौती को स्वीकारते हुए दरभंगा पारस ग्लोबल के ऑर्थोपेडिक विभाग के सर्जन डॉ.अमित कुमार ने ना सिर्फ मरीज की हाथ-पैर की आठ जगहों से टूटी हुई हड्डियों को जोड़ा, बल्कि टूटकर बाहर निकल गई पैर की हड्डी को भी जोड़कर बिना किसी अंग के नुकसान हुए उसे नई जिंदगी दी। ऑर्थोपेडिक विभाग के सर्जन डॉ. अमित कुमार ने बताया कि ” मै सारे मिथिलाॅनचल वासियों से अनुरोध करूंगा की वो अगर बुरी तरह घायल लोगों को पारस मे ही इलाज कराएं क्योंकी यही एक मात्र हास्पिटल है जहाँ हर तरह के लाइफ सर्पोट मशीन और सुपरस्पेशियलिटी डॉक्टर की टीम है जो इस प्रकार के बुरी तरह गम्भीर मरीज का इलाज में काफी सहायक होता है।”
इस संबंध में पारस ग्लोबल हॉस्पिटल के यूनिट हेड डॉ. अरूणेश रमण ने बताया, ” इलाज काफी मुश्किल था। फिर भी हमारे दरभंगा पारस के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अमित ने मरीज का थ्री-स्टेज में इलाज किया। इस दौरान नौ यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। पहले स्टेज में मरीज के जख्म की सफाई की गई और बाहरी फिक्सेटर लगाया गया। इसके बाद दूसरे स्टेज में मरीज के हाथ का ऑपरेशन किया गया। तीसरे स्टेज में पैर की टूटी हड्डी का फाइनल ऑपरेशन कर स्टील रॉड लगाया गया। इलाज की इस पूरी प्रक्रिया में कुल 21 दिन लगे। 22वें दिन फाइनल स्टेज में मरीज वाकर से चलने लगा। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सबसे खास बात यह कि हमारे हॉस्पिटल के डॉक्टर ने मरीज का बिना कोई अंग काटे सफलतापूर्वक इलाज किया। इस घटना में मरीज के भाई भी घायल हो गए थे। उनका भी 4 (चार) जगह का हड्डी टूटा था जिसमे प्लेट और रौड लगाया गया था उनका भी इलाज पारस हॉस्पिटल मे ही हुआ था वो भी अब पूरी तरह ठीक हैं।“
पारस अस्पताल के बारे में 100 बिस्तरों वाले पारस ग्लोबल अस्पतालए दरभंगा में एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं हैं। हमारे पास एक आपातकालीन सुविधाए तृतीयक और चतुर्धातुक देखभालए उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञताए बुनियादी ढांचे और व्यापक कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!