
DARBHANGA:- असराहा में बनाया गया अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का नाम बीबी कनीज फातमा वक्फ करने की मांग, मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने DM और CM को लिखा पत्र
दरभंगा- 04 जून। केवटी विधानसभा क्षेत्र के असराहा गांव में राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जी के द्वारा करोड़ों की लागत से बनाए गए अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का नाम “बीबी कनीज फातमा वक्फ स्टेट” के नाम से करने के लिए मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने दरभंगा डीएम और बिहार के सीएम को लिखा पत्र।
नजरे आलम ने बताया लड़का एवं लड़कियों के लिए 560 बेड का अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय राज्य सरकार की ओर से बनकर तैयार है। लेकिन जिसने जमीन दिया उसी का नाम बोर्ड से गायब कर दिया गया है। अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु जिस ज़मीन का इस्तेमाल किया गया है वो जमीन बीबी कनीज फातमा वक्फ स्टेट की है। इसलिए इस अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का नाम भी बीबी कनीज फातमा के नाम से होना चाहिए। नजरे आलम ने आगे कहा के हम नीतीश कुमार जी और वफ्क बोर्ड के लोगों से मांग करते है के विद्यालय के उद्घाटन से पहले नाम में सुधार कर “बीबी कनीज फातमा वक्फ स्टेट” का नाम हर जगह हर बोर्ड पर लिखवाया जाए। अन्यथा हमारा संगठन आन्दोलन को मजबूर होगा। इस मांग के लिए बेदारी कारवाँ ने एक पत्र डीएम दरभंगा को भी भेजा है।



