
अपराध नियंत्रण पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिएः DIG
मधुबनी. 27 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव समाप्ति के अपराध नियंत्रण करने के लिए मिथिला क्षेत्र पुलिस उपमहानिरीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम गुरूवार को मधुबनी पहुंची और पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देष दी। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सदर अंचल कार्यालय मधुबनी और नगर थाना मधुबनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न शाखाओं में रखे पंजियों का अवलोकन किया। तथा रिकॉर्ड की शुद्धता की जांच की। इसके साथ ही थाना परिसर में मौजूद वाहनों एवं लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का भौतिक सत्यापन भी किया।
निरीक्षण के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराध नियंत्रण पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। मधुबनी जिले में जो भी अभियुक्त फरार चल रहे हैं, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित मामलों में तेजी लाई जाए और गंभीर मामलों पर विशेष निगरानी रखी जाए। ठंड का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में रात्रि गश्ती को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि रात के समय प्रमुख मार्गों एवं संवेदनशील इलाकों में नियमित पेट्रोलिंग हो, साथ ही वाहनों की निरंतर जांच की जाए। शहर में लग रहे जाम को लेकर भी पुलिस उपमहानिरीक्षक ने ट्रैफिक डीएसपी को कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भीड़ अधिक रहती है, वहां तेज-तर्रार एवं अनुभवी पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए, ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।
मौके पर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार,यातायात डीएसपी सुजित कुमार,सदर डीएसपी वन अमित कुमार,नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी मौजुद थे।



