
न्यायिक प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए योगदान देंः चीफ जस्टिस
चीफ जस्टिस ने बेनीपट्टी में निर्मित कोर्ट भवन, मधुबनी व बेनीपट्टी में लॉयर्स हॉल का किया उद्घाटन, मौके पर बोले मधुबनी पेंटिंग हर जगह विश्वविख्यात
मधुबनी- 26 सितंबर। पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस पवन कुमार भीमप्पा बजनथरी ने गुरुवार की शाम बेनीपट्टी में नवनिर्मित पांच तल्ला कोर्ट भवन का उद्घाटन किया। चीफ जस्टिस ने कोर्ट भवन के अलावे लॉयर्स हॉल व ई सेवा केंद्र का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। चीफ जस्टिस ने बेनीपट्टी से ही झंझारपुर व्यवहार न्यायालय में निर्मित न्यायाधीशों के लिए क्वार्टर व ई सेवा केंद्र व मधुबनी में निर्मित लॉयर्स भवन व ई सेवा केंद्र का भी ऑनलाइन शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुधीर सिंह, न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद, न्यायमूर्ति मोहित कुमार साह, न्यायमूर्ति गुन्नु अनुपमा चक्रवर्ती, न्यायमूर्ति राजीव राय, न्यायमूर्ति आलोक कुमार सिन्हा, न्यायमूर्ति सोनी श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मल्लिक,न्यायमूर्ति संदीप कुमार व न्यायमूर्ति अभिषेक रेड्डी भी उपस्थित रहे। वहीं जिला जज अनामिका टी ने सभी न्यायमूर्ति को बुके,मधुबनी पेंटिंग और पाग दोपट्टा देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व चीफ जस्टिस पवन कुमार भीमप्पा बजनधरी को डीएम ने पौधा देकर अभिनंदन किया। जिसके बाद उन्हें आईबी परिसर में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। लॉयर्स हॉल के उद्घाटन से पूर्व चीफ जस्टिस को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दशरथ वेयार प्रियदर्शी,सत्यनारायण झा,विनोद चंद्र ठाकुर एवं परमेश्वर यादव ने पाग दोपट्टा व फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद ई सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। नए कोर्ट भवन परिसर में चीफ जस्टिस समेत अन्य न्यायमूर्तियों ने पौधरोपण किया। मौके पर संबोधित करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि मधुबनी जिला सांस्कृतिक रूप से काफी मजबूत और ख्याति प्राप्त जिला है। यहां की मधुबनी पेंटिंग हर जगह विश्वविख्यात है। चीफ जस्टिस ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी है। उन्होंने कहा कि, न्यायिक प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने से ही लोगों को न्याय मिलेगा। इसके लिए सभी को योगदान देना होगा। इससे पूर्व चीफ जस्टिस व अन्य न्यायमूर्तियों के स्वागत के लिए स्कूली छात्राओं ने स्वागत गान पेश किया।