
भारत
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पेसमेकर लगने के बाद समर्थकों, कार्यकर्ताओं व नेताओं का किया धन्यवाद, कहा- जल्द काम शुरू करुंगा
दिल्ली- 02 अक्टूबर। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 83 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे का अचानक तबीयत खराब होने के बाद बैंगलुरू के एस.एस रमैया अस्पताल में ईलाज के लिए मंगलवार को भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार को उन्हें पेसमेकर लगाया गया। श्री खड़गे ने सर्जरी के बाद गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया X के माध्यम से एक पोस्ट करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं,नेताओं एवं समर्थकों को उनकी शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ। श्री खड़गे ने आगे कहा कि मेरा इरादा जल्दी ही काम शुरू करने का है। वैसे चिकित्सकों ने खड़गे को सर्जरी के बाद कुछ दिनों के लिए आराम करने को कहा है।