
CM नीतीश ‘समाधान यात्रा’ के तहत पहुंचे दरभंगा, कहा- हर हिन्दुस्तानी के थाली में हो बिहारी व्यंजन, एम्स के सवाल पर बोले, हम लोग चाहते थे DMCH को दरभंगा एम्स में कन्वर्ट किया जाए, वे लोग नही माने
दरभंगा- 12 जनवरी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ‘समाधान यात्रा’ के दौरान में दरभंगा जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाहते थे कि डीएमसीएच को दरभंगा एम्स में कन्वर्ट कर दिया जाये। पहले वे लोग इसको मान लिए थे, लेकिन बाद में बोले कि एम्स को अलग से बनायेंगे। अब हम लोगों ने तय कर दिया है कि डीएमसीएच से अलग दूसरे जगह पर एम्स का निर्माण कराया जायेगा।

सीएम ने कहा कि दरभंगा में एम्स के निर्माण को लेकर सरकार के द्वारा जमीन उपलब्ध करायी जा रही है। रामचरितमानस ग्रंथ को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पता नहीं है। हम उनसे पूछ लेंगे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हर हिंदुस्तानी की थाली में एक बिहारी व्यंजन जरूर हो। यहां का प्रोडक्ट बाहर भी जा रहा है। मखाना का उत्पादन तो इसी इलाके में होता है। हमारा मकसद है कि इसका उत्पादन बढ़े, जिससे लोगों के आमदनी का जरिया बढ़े। इसको बढ़ावा देने से इसका उत्पादन काफी बढ़ा है। इसका लोगों को लाभ मिल रहा है। हमने मखाना के सारे प्रॉशेस को देखा है।

मुख्यमंत्री ने दरभंगा जिला मुख्यालय स्थित कादिराबाद में जल-जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत स्थापित 1.6 मेगावाट क्षमता वाले फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलर प्लेट के बीच थोड़ा गैप रखें और जल के सतह से सोलर प्लेट को और अधिक ऊंचा रखने का प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा असली और अक्षय ऊर्जा है, इसको अधिक से अधिक बढ़ावा दें।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने हायाघाट प्रखंड अंतर्गत मझौलिया पंचायत के ग्राम होरलपट्टी में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र, होरलपट्टी, जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत सौन्दर्यीकृत गंगा सागर सरोवर, जीविका समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय होरलपट्टी सहित अन्य विकास योजनाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में भी लोगों से मुख्यमंत्री ने जानकारी ली। सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत आदर्श जीविका ग्राम संगठन होरलपट्टी के 201 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने सांकेतिक चेक प्रदान किया।
भ्रमण के दौरान जगह-जगह स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र,पाग एवं फूलों की माला भेंटकर उनका स्वागत किया। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित रंगोली बनाकर मुख्यमंत्री के प्रति ‘समाधान यात्रा’ के लिए आभार प्रकट किया।



