
बिहार
बापू के दिखाए मार्ग और उनकी सीख से समाज में भाईचारे और सद्भाव का माहौल बना रहेगा: CM नीतीश
पटना- 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पटना के गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
मौके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि बापू के आदर्श एवं उनके विचार हमें प्रेरणा देते हैं। हमें बापू के विचारों का अनुसरण करना चाहिए तथा उसे आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। बापू के दिखाए मार्ग और उनकी सीख से समाज में भाईचारे और सद्भाव का माहौल रहेगा। तथा राज्य एवं देश आगे बढ़ेगा।