
बिहार
नावानगर विशेष औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का CM नीतीश ने किया निरीक्षण
पटना- 08 दिसंबर। बक्सर के नावानगर विशेष औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान औद्योगिक इकाइयों में चल रही उत्पादन गतिविधियों,वउद्योग विस्तार की संभावनाओं एवं रोजगार सृजन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योग के लिए अनुकूल माहौल है और राज्य सरकार उद्यमियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया करा रही है। इन प्रयासों से राज्य में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और रोजगार सृजन में वृद्धि होगी।
वहीं मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षण के अतिरिक्त बक्सर में निर्मित गंगा पुल का हवाई सर्वेक्षण भी किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।



