
CM ममता ने फिर जाहिर की दिसंबर में अशांति की आशंका
कोलकाता- 10 नवंबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर दिसंबर महीने में राज्य में अशांति की आशंका जाहिर की है। गुरुवार को नदिया जिले के राणाघाट में प्रशासनिक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि दिसंबर में राज्य में अशांति हो सकती है इसलिए प्रशासन को विशेष तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है। इसके पहले गत मंगलवार को नदिया के लिए रवाना होने से पहले मंत्रिमंडल की बैठक में भी उन्होंने इसी तरह की आशंका जाहिर की थी।
बंगाल भाजपा के कई नेताओं ने दावा किया है कि दिसंबर में ममता बनर्जी की सरकार गिर जाएगी। इस बीच उनका इस तरह का दावा राज्य में सुर्खियां बटोरने वाला है। ममता ने गुरुवार को प्रशासनिक बैठक में राज्य पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय को विशेष तौर पर निर्देश देते हुए पूछा कि नदिया में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है? इसके जवाब में डीजी ने कहा कि नदिया सीमा से सटा हुआ जिला है इसलिए यहां सुरक्षा पर विशेष तौर पर नजर रखी जाती है। उसके बाद ममता ने कहा कि कई लोग हैं जो दिसंबर महीने में राज्य में अशांति करने की साजिश रच रहे हैं। कर्नाटक में उन लोगों ने (भाजपा) अशांति फैला दी है। बंगाल में भी इसी तरह की साजिश हो रही है लेकिन जीवन शांतिपूर्वक तरीके से रहने का नाम है। प्रशासन को इसके लिए विशेष तौर पर सतर्क रहना होगा।