
CM नीतीश ने कमला बलान तटबंध के ऊँचीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण कार्य का किया निरीक्षण, कहा- जितना भी हो खर्च, सरकार देने को तैयार, ताकि लोग सुरक्षित रह सके
मधुबनी- 11 जनवरी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के तहत मधुबनी जिले के कई क्षेत्रों का दौरा किया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने झंझारपुर प्रखंड स्थित मेहत चौक के समीप कमला बलान तटबंध के ऊँचीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में सचिव जल संसाधन विभाग संजय कुमार अग्रवाल ने सेटेलाइट इमेजनरी ऑफ कमला बलान रिवर के माध्यम से प्रवाह क्षेत्र एवं प्रभावित इलाकों के विषय में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि फेज-1 के तहत अभी तटबंध के सुदृढ़ीकरण, पक्कीकरण एवं ऊंचीकरण का कार्य हो रहा है, उसे बेहतर ढंग से करें, ताकि लोग सुरक्षित रहें। तटबंध के शेष भाग का काम फेज-2 के तहत करवाएं। जितनी धनराशि की और आवश्यकता होगी, उसे सरकार उपलब्ध कराएगी। पहले भी हम आकर इस क्षेत्र का मुआयना किए थे। उसी समय यह तय किया था कि इस तटबंध को मजबूत करना है, ताकि बाढ़ के समय लोग प्रभावित न हों। तटबंध को सुदृढ़ करने के साथ ही इस क्षेत्र में प्रवाहित होने वाले जल को इंटर लिंकिंग करवाकर डायवर्ट करें, ताकि पानी का उपयोग हो सके। मौके पर वित्त मंत्री विजय चौधरी, जल-संसाधन मंत्री संजय कुमार झा,जिला प्रभारी मंत्री लेसी सिंह,मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद थे।



