
किसी भी भारतीय को मनमाने ढंग से रोकने, परेशान नहीं करने का आश्वासन दे चीन: भारत
नई दिल्ली, 8 दिसंबर। भारत ने चीनी प्राधिकार से आश्वासन मांगा है कि उनकी ओर से भारतीय नागरिक को निशाना नहीं बनाया जाएगा और न ही मनमाने ढंग से उन्हें रोका और परेशान किया जाए। भारत का यह बयान अरूणाचल प्रदेश की एक महिला यात्री को रोके जाने के संबंध में आया है। प्रवक्ता ने कहा कि चीन के साथ भारत के रिश्ते धीरे-धीरे सकारात्मक दिशा में बढ़ रहे हैं और हम इसे इसी दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि शंघाई हवाई अड्डे पर हाल ही में हुई घटना के सिलसिले में हम अपेक्षा करते हैं कि चीनी प्राधिकारी इस बात का आश्वासन प्रदान करें कि चीनी हवाई अड्डों से गुज़रने वाले किसी भी भारतीय नागरिक को विशेष रूप से निशाना नहीं बनाया जाएगा और न ही मनमाने ढंग से उन्हें रोका या परेशान किया जाएगा। साथ ही चीनी पक्ष अंतररष्ट्रीय हवाई यात्रा को नियंत्रित करने वाले नियमों का पालन करेंगे।
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय भारतीय नागरिकों को सलाह देता है कि वे उचित सावधानी बरतें जब वो चीन की यात्रा कर रहें हो या वहाँ से गुज़र रहें हो।
प्रवक्ता ने एक बार फिर दोहराया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा तथा हम इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं। साथ ही यह भी कहा कि चीन के साथ भारत के रिश्ते धीरे-धीरे सकारात्मक दिशा में बढ़ रहे हैं और हम इसे इसी दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं।



