
गुजरात में हाइवे प्रोजेक्ट्स के लिए केंद्र देगा 20 हजार करोड़: नितिन गडकरी
गांधीनगर/सूरत- 27 नवंबर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुजरात में हाइवे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा के लिए दो दिवसीय राज्य के दौरे पर हैं। वे दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे और अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों की चल रही परियोजनाओं की समीक्षा के लिए गुजरात आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की 20,000 करोड़ की मंजूरी से हाइवे मरम्मत, विस्तार और नई सड़क परियोजनाओं को बड़ी गति और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गडकरी सूरत एयरपोर्ट पहुंचे और वहां पर उतरते ही तुरंत दक्षिण गुजरात के सड़क प्रोजेक्ट्स के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए। उन्होंने जमीन पर सड़क की गुणवत्ता का अनुभव लेने के लिए लगभग 10 सीट वाली विशेष बस में सफर किया। इस बस में उनके साथ एनएचएआइ (एनएचएआइ) के वरिष्ठ अधिकारी और प्रोजेक्ट से जुड़े विशेषज्ञ अधिकारी भी मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि उनका उद्देश्य ऑफिस में बैठकर नहीं, बल्कि खुद हाइवे पर यात्रा कर सड़क की गुणवत्ता, मजबूती और सतह की स्थिति को सीधे परखना है, ताकि वाहन चालकों को हो रही समस्याओं को समझा जा सके। उनका यह दौरा दक्षिण गुजरात की सड़क व्यवस्था सुधारने में बेहद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
300 किमी से अधिक हाइवे और एक्सप्रेस-वे का होगा निरीक्षण—
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुसार केंद्रीय मंत्री गडकरी गुजरात में एन एच-53 और एन एच-48 के करीब 100 किमी हिस्से का बाय-रोड निरीक्षण किया और दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे के 200 किमी से अधिक हिस्से का हेलिकॉप्टर से एरियल सर्वे करेंगे। इसके अलावा सड़क निर्माण, डिजाइन, इंटरचेंज, ट्रैफिक व्यवस्था और स्थानीय शिकायतों की मौके पर समीक्षा और समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि यह निरीक्षण सिर्फ समीक्षा नहीं, बल्कि सड़क परियोजनाओं में आ रही समस्याओं का तात्कालिक समाधान निकालने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
NH-48 इंटरचेंज की डिजाइन खामी पर ध्यान देने की मांग—
सूरत और दक्षिण गुजरात के लोगों को मंत्री के इस दौरे से बड़ी उम्मीदें हैं। खास तौर पर एनएच-48 और दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले इंटरचेंज की डिजाइन में खामियों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ रही है। स्थानीय लोगों और ट्रैफिक विशेषज्ञों ने मांग की है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी इस पर तुरंत मार्गदर्शन और उचित समाधान दें, ताकि भविष्य में ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बुधवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मार्ग–आवास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि राज्य के हाइवे पर 35 फीसद से अधिक वाहनों का भार बढ़ गया है, इसलिए हाइवे की मरम्मत और विस्तार का काम लगातार जारी रहना चाहिए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि अहमदाबाद–मुंबई, राजकोट–गोंडल–जेतपुर और अहमदाबाद–उदयपुर हाइवे प्रोजेक्ट्स का काम तेजी से पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री की बात पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने घोषणा की कि केंद्र सरकार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अंतर्गत गुजरात के हाइवे और सड़क परियोजनाओं के लिए ₹20,000 करोड़ की मंजूरी देगी। इस बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और एनएचएआइ के आगामी और वर्तमान प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर प्रस्तुति (प्रेजेंटेशन) भी दी गई थी।



