
क्राइम
CBI ने सहायक सैन्य दुर्ग अभियंता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
नई दिल्ली- 08 मार्च। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज (शुक्रवार) रिश्वत लेने के आरोप में सैन्य इंजीनियर सेवा के सहायक सैन्य दुर्ग अभियंता पांडियन वल्लाकोइनडैन को गिरफ्तार किया है। मामला जालिपा मिलिट्री स्टेशन, बाड़मेर, राजस्थान का है।
सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर आरोपित सहायक सैन्य दुर्ग अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें संविदा कर्मचारी के ड्यूटी को सुविधाजनक बनाने हेतु उससे 8 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।
शिकायतकर्ता से यह राशि लेते हुए सीबीआई ने आरोपित को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपित के जालिपा (बाड़मेर) स्थित आवासीय परिसर की तलाशी ली गई। इस मामले में आगे जांच जारी है।