बिहार

BPSC 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, अमन आनंद बने राज्य के टॉपर

पटना- 28 अक्टूबर। बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट शनिवार को जारी किया। परीक्षा में कुल 799 स्टूडेंट सफल रहे हैं। राज्यभर में अमन आनंद ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर निकिता कुमारी और तीसरे स्थान पर अंकिता चौधरी रहीं। बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट अभ्यर्थी www.bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं।

67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) के लिए 20, राज्य टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 21, जेल सुपरिटेंडेंट के लिए 3, सब इलेक्शन ऑफिसर के लिए 4, बिहार एजुकेशन सर्विस के लिए 12, एक्साइज सुपरिटेंडेंट के लिए 2, सब रजिस्ट्रार , जॉइंट सब रजिस्ट्रार के लिए 5 का चयन हुआ है।

बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा में 11607 को सफलता मिली थी। परीक्षा 802 पदों के लिए ली गई थी। इसमें अनारक्षित पुरुष वर्ग का कटऑफ मार्क्स 113 और महिला वर्ग का कटऑफ 109 मार्क्स रहा था। ईडब्ल्यूएस पुरुष वर्ग की कटऑफ 109 और ईडब्ल्यूएस महिला वर्ग की कटऑफ 105 था जबकि 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में चार लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा में 2104 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। मुख्य परीक्षा 29 से 31 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी जिसमें 11 हजार 607 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा के माध्यम से 800 से अधिक अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button