मधुबनी- 03 सितंबर। बीपीएससी द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख्या-26/2023) में सम्मिलित मधुबनी जिले के अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र की जांच कल 4 सितंबर 2023 सोमवार से शुरू होगी। जिसकी सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसको लेकर चालीस काउंटर बनाये गए है, साथ ही लगभग दो सौ से भी अधिक पदाधिकारियो एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया है कि डीआरसीसी परिसर के आसपास भीड़ की संभावना के आलोक में अपने स्तर से भी दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। तथा स्वयं विधि व्यवस्था पर सतत निगरानी रखना सुनिश्चित करेगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र,मिठौली,जगतपुर मधुबनी में प्रातः 10ः00 बजे से संध्या 5ः00 बजे तक प्रमाण पत्रों की जांच होगी। जिसके लिए विषयवार एवं तिथिवार जांच कार्यक्रम की सूची जारी कर दी गई है।