
BPSC अध्यापक नियुक्ति परीक्षा देकर लौट रही अभ्यर्थी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
मधुबनी- 15 दिसंबर। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा देकर लौट रही अभ्यर्थी सुलेखा कुमारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। सदर अस्पताल मधुबनी में पोस्टमार्टम कराने आए परिजन ने जानकारी देते बताया कि बीपीएससी ने आयोजित प्राथमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा देने दरभंगा गई थी। वह परीक्षा देने के उपरांत गुरूवार के देर शाम अपने पिता बथने निवासी विजय राय के साथ बाइक से घर वापस लौट रही थी। वापस लौटने के क्रम में लगभग शाम 5 बजे सकरी में एनएच 57 से मधुबनी कट की ओर निकले थे। सकरी चैक से पूर्व मधुबनी कट पर सड़क किनारे पेट्रोल पंप के समीप ब्रेकर के पास एक तेज गति से गुजर रही वाहन से बचने के दौरान अनियंत्रित हो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक पर सवार सुलेखा दाहिनी और सड़क पर जा गिरी। उसी समय पीछे से आ रही एक खाली ट्रक की चपेट में वह आ गई। बताया गया कि ट्रक चालक तत्काल ट्रक को छोड़कर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी पिता और पुत्री को सकरी के एक निजी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने सुलेखा कुमारी को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। परंतू दरभंगा जाने के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया। इधर शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव सौप दिया गया।