BJP के पास ईडी,सीबीआई और हमारे पास जनकल्याणकारी योजनाएं: गहलोत

अलवर- 20 नवंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं से प्रदेशवासियों को महंगाई-बेरोजगारी से राहत मिली है। इससे गरीब और अमीर के बीच खाई खत्म होने लगी है। किसानों की आय में भी इजाफा हुआ है। कांग्रेस सरकार ने किसानों की जमीन कुर्क होने से रोकने,गिग वर्कर्स के लिए वेलफेयर एक्ट,स्वास्थ्य का अधिकार,राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी जैसे कानून बनाने के साथ महंगाई राहत कैम्प में 10 गारंटियों सहित कई योजनाएं लागू की है। इन्हें दिसम्बर 2023 में कांग्रेस की सरकार बनते ही अधिक मजबूत करेंगे।

गहलोत सोमवार को अलवर जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी उज्ज्वला योजना से जुड़े परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं। अब सरकार बनते ही राशन लेने वाले 1.05 करोड़ परिवारों को 400 रुपए में गैस सिलेंडर दिलाया जाएगा। गहलोत ने कहा कि विद्युत यूनिट में छूट से प्रदेश के 1 करोड़ 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बिल जीरो होने से उन्हें आर्थिक सम्बल मिला है। लम्पी रोग से मृत गायों के लिए पशुपालकों को प्रति गाय 40-40 हजार रुपए की सहायता दी गई। वहीं, अब कामधेनु पशु बीमा योजना के जरिए दो दुधारू पशुओं का बीमा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी चुनावों में धर्म की राजनीति कर लोगों को भड़का रही है। उनके नेताओं के पास कोई ठोस चुनावी मुद्दा तक नहीं है। उन्हें हमारी योजनाओं की आलोचना कर कमियां बतानी चाहिए। वे नाॅन इश्यू को इश्यू बनाकर वोट मांग रहे हैं, इससे लोकतंत्र खतरे में है।

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री सभाओं में स्वयं के नाम पर गारंटी दे रहे है। उन्हें प्रदेश के नेताओं पर भरोसा तक नहीं है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मोदी राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे? उनके पास राजस्थान में कोई चेहरा तक नहीं है। वे चुनावों में आए है, फिर पांच वर्ष तक नहीं दिखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रत्येक प्रदेशवासी के लिए 25 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा किया है। इससे पीड़ित परिवारों को एक रुपया भी इलाज में खर्च नहीं करना पड़ रहा है। वहीं, केंद्र सरकार द्वारा सिर्फ पांच लाख रुपए का बीमा किया गया है, वह भी सिर्फ 25 प्रतिशत लोगों तक ही सीमित है। अभी 40 लाख स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं, अब सरकार बनते ही शेष एक करोड़ माता-बहनों को भी फोन दिए जाएंगे।

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण से प्रदेश के पांच लाख राजकीय कार्मिकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल कर उनका भविष्य सुरक्षित किया है। साथ ही, आरजीएचएस के तहत कार्मिकों को कैशलैस चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। बीजेपी के घोषणा पत्र में ओपीएस का जिक्र तक नहीं है। ऐसे में बीजेपी ओपीएस व आरजीएचएस को बंद करना चाहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपरलीक गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार राज्यों सहित आर्मी और हाईकोर्ट की परीक्षाओं में भी हो रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने तो प्रदेश में बड़ी सख्ती की है। इसमें 200 लोगों को जेल में भेज दिया गया तथा उनकी सम्पत्तियां ध्वस्त कर दी गई। आजीवन कारावास का प्रावधान भी किया गया है। कांग्रेस प्रदेश के युवाओं के साथ खड़ी है। पांच वर्षों में तीन लाख नौकरियां दी गई है, साथ ही निजी क्षेत्रों में अवसर दिलाए गए हैं।

गहलोत ने जनसभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई प्रश्न पूछकर जवाब देने के लिए कहा है। उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री बताए कि वे देशवासियों के लिए 25 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा कब करेंगे, 500 रुपए में गैस सिलेंडर कब उपलब्ध कराएंगे। राजस्थान की तरह कब देश में शहरी रोजगार गारंटी योजना लाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। प्रधानमंत्री को भी सोशल सिक्योरिटी एक्ट बनाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी भाजपा आती है तो जनहित की हमारी योजनाओं को बंद करने का कार्य करती है। पिछली सरकार ने रिफाईनरी, जयपुर मेट्रो, ग्रामीण बस सेवा जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को बंद कर दिया। जबकि हमारी सरकार ने उनकी ईआरसीपी सहित कई योजनाओं को आगे बढ़ाया। करोड़ों रुपयों का बजट जारी कर कार्य भी शुरू करा दिया गया है। इसमें अलवर जिला भी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अलवर शहर से अजय अग्रवाल,अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली,रामगढ़ से जुबैर खान,कठूमर से संजना,बहरोड़ से संजय यादव, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से मांगेलाल मीना,तिजारा से इमरान खान,बानूसर से शकुन्तला रावत,थानागाजी से कांति प्रसाद, मुंडावर से ललित यादव, किशनगढ़ बास से दीपचंद खैरिया के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!