बिहारभारत

BIHAR:- सीमावर्ती क्षेत्र से दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, बना रहा था भारतीय क्षेत्र का विडियो और फोटो, दोनों के पास से मिले भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक वीडियो, जांच में जुटी पुलिस

मधुबनी- 29 मई। जिले के भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात 48 वीं बटालियन एसएसबी मुख्यालय जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के निर्देशानुसार सीमा चौंकि  हरलाखी थाना क्षेत्र स्थित पिपरौन-जटही अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दो चीनी नागरिकों को 48 वीं बटालियन एस एस बी के सतर्क जवानों ने पिलर संख्या-284/35 के निकट पकड़ लिया,जब वे दोनों अनधिकृत रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे । इनमें एक चीनी नागरिक का नाम वू हेलोंग (उम्र-38 वर्ष) , नागरिकता- चीन,जन्मतिथि – 24/02/1987 है और यह हेलोंग जियांग  डालियान सिटी, लियाओनिंग प्रान्त का रहने वाला है। इसका पासपोर्ट नम्बर- EL9961400 है तथा पिता का नाम शेन जहोंग मिंग है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि वू हेलोंग विगत 14 मार्च को टूरिस्ट वीजा पर काठमांडू पहुँचा। उसके पास 11 जून 2025 तक का वैध वीसा है, जिसका विस्तार 11 जूलाई 2025 तक की अवधि के लिए किया गया है। काठमांडू और पोखरा घूमने के बाद वह 26 मई को जनकपुर पहुँचा और “मिथिला चिरायु” होटल में ठहरा। शेंग जुन योंग वू हेलोंग से पोखरा भ्रमण के दौरान पोखरा में मिला और फिर साथ-साथ दोनों जनकपुर पहुँचे। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वू हेलोंग चीन में एक रेस्टॉरेन्ट चलाता था, जो दो वर्ष पूर्व बन्द हो गया। अब वह सोशल मीडिया पर वीडियो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काम कर रहा है और उसी में अपना भविष्य संवार रहा है। इसके लिए वह अली बाबा से दस हजार युवान लिए हुआ है और वह टिक टॉक और वी चैट पर अपने एकाउंट के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। शेंग जुन योंग विगत 27 फरवरी शंघाई से काठमांडू  चेंगदू हवाईअड्डे से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए पहुँचा। उसके पास पर्यटक वीसा है। जिसकी वैधता 27/05/25 तक थी, किन्तु उसका समय विस्तार पुनः 26/06/2025 तक किया गया। वह इससे पहले भी 27/03/2024 से 29/05/2024 तक नेपाल घूम चुका था। वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने नेपाल आया था। वू हेलोंग के फोन में भारत विरोधी एवं खालिस्तान समर्थक पचास से ज्यादा वीडियो मिले हैं, जो इंटरनेट से डाऊनलोड किये गए हैं। लेकिन खबर लिखे जाने तक इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि उसने इन वीडियो को अपने किसी सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया हो। ये सारे वीडियो विगत सात मई के बाद डाउनलोड किये गए हैं। वू हेलोंग के कथनानुसार,उसने इन सब वीडियो को इसलिए डाउनलोड किया था, ताकि आगे आने वाले समय में अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट कर उसके व्यू और फॉलोवर्स को बढ़ा सके। हिरासत में लिए गए इन दोनों चीनी नागरिकों को अआगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हरलाखी थाना को सौंपा जाएगा। जहां हरलाखी थाना में कांड संख्या-140/25 दर्ज कर मामले के जांच में जुट गयी है।

48 एसएसबी बटालियन के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि हमारी बटालियन भारत-नेपाल सीमा के अपनी ज़िम्मेदारी वाले इलाकों पर पैनी नज़र बनाए हुए है और हमारे जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं।
इधर एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों चीनी नागरिक को हिरासत में लेने के बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर  पुलिस जांच कर रही है।
Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button