
BIHAR:- सांसद पप्पू यादव का फुलपरास में भव्य स्वागत, मौके पर बोले श्री यादव, कहा- पूर्णिया सहित प्रदेश की जनता अपने बेटा से काम लें
मधुबनी- 07 जून। क्रांतिकारी अमर शहीद परमेश्वर जी की जन्मस्थली फुलपरास के आजाद मैदान में शुक्रवार को नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का भव्य स्वागत हुआ। जाप जिला महासचिव रोहित नारायण यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी सच्ची निष्ठा और समर्पण से हमें जीत मिली है। जिस विश्वास व उम्मीद के साथ जनता जनार्दन ने मुझे सांसद चुना है उस विश्वास को मरते दम तक कभी टूटने नहीं देंगे। उन्होने कहा कि पूर्णिया के अलावा प्रदेश के हर नागरिक को यह अधिकार है कि वह अपने बेटा से काम लें। मैं बेटा बनकर आम नागरिकों का सेवा करता रहा हूं और करता रहूंगा। उनके खून का एक एक कतरा जनता को समर्पित है। जब तक जिंदा रहेंगे लोगों के अधिकार की रक्षा करते रहेंगे। सम्मानित होने के बाद सांसद श्री यादव पटना के लिए निकल गए इसी दौरान खोपा में महिला जनाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विभा देवी के नेतृत्व में उनका पुनः भव्य स्वागत हुआ।मौके पर रोहित नारायण यादव, कुमार पूर्णेन्दु,राम नारायण यादव,ई.गौरी शंकर यादव,प्रो.शैलेंद्र यादव उर्फ बाबा,पंसस चंद्रशेखर यादव, कांग्रेस नेता पंसस सुशील कामत, मुखिया उमर खान,शम्भू नारायण, रूपेश यादव, रमेश यादव,हरि नारायण यादव,बद्री नारायण राम,सुरेंद्र यादव,कमल कुमार यादव,ओमप्रकाश यादव,रामप्रवेश यादव, प्रदीप नारायण भारती, प्रकाश भगत,दिनेश यादव,मनोज यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।



