
BIHAR:- शेम्फाॅर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर नामांकन पर छूट
पटना- 04 फरवरी। अल्प समय में ही पटना सहित पूरे देश में अपनी पहचान बना चुका शेम्फाॅर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल, पटना उदैनी जगनपुरा स्थित विद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए बसंत पंचमी के अवसर पर नामांकन पर विशेष छूट दी जा रही है। जिसके लिए एक छात्रवृति परीक्षा का आयोजन दिनांक 6 फरवरी 2022 को किया गया है जिसमें सम्मिलित होकर छात्र-छात्राएं इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। यह अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए ही मान्य है।
ज्ञातव्य है कि विद्यालय ने अल्प समय में ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक विशेष साख बना ली है। जो अभिभावक बड़े-बड़े स्कूलों की बड़ी एडमिशन फी के कारण बच्चों का नामांकन अच्छे स्कूलों में नहीं करा पाते है वे इस अवसर का लाभ उठा कर अपना यह सपना साकार कर सकते हैं। यहाँ विश्वस्तरीय सुविधाओं तथा उत्कृष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा उत्तम शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यालय में लैग्वेज लैब, मैथ्स लैब, साइन्स लैब्स, कम्प्यूटर लैब्स,स्विमिंग पूल,लाइब्रेरी, वाई-फाई सुविधा के साथ-साथ खेल-कूद के कई मैदान है। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती मीरा सिन्हा ने बताया कि जो अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्ष विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ देना चाहते हैं वे इस अवसर का लाभ उठाकर विद्यालय में नामांकन करा कर अपने बच्चों को एक सुनहरा उपहार दे सकते हैं।
नामांकन एवं अन्य जानकारी हेतु विद्यालय के वेबसाइट www.patna.shemford.com पर लाॅग इन करें या 9534098666/ 9534098669 पर सम्पर्क कर सकते हैं।



