
BIHAR:- शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के आते ही बदले गये शिक्षा मंत्री, CM ने चन्द्रशेखर को हटाकर आलोक मेहता को बनाया शिक्षा मंत्री, अब चन्द्रशेखर देखेंगे गन्ना विभाग तो ललित यादव संभालेंगे राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्रालय
पटना- 20 जनवरी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के.पाठक के छुट्टी से लौटते ही शिक्षा विभाग के मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर का ही तबादला हो गया है। यानी कि शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर का विभाग बदल दिया गया। उनकी जगह पर आलोक मेहता को शिक्षा विभाग का मंत्री बना दिया गया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं लिया है। प्रो. चन्द्रशेखर को शिक्षा विभाग से हटाया उन्हें गन्ना विभाग का मंत्री बना दिया है। इसी तरह ललित यादव को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बनाया गया है। शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर के तबादले के बाद बिहार में चर्चा होने लगी है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक द्वारा निर्णय लेने में कहीं न कहीं चन्द्रशेखर रुकावट बन रहे थे। तथा अपर मुख्य सचिव एवं प्रो. चन्द्रशेखर में मनमुटाव चल रहा था। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने मंत्री के तबादले का निर्णय लेते हुए उनको शिक्षा विभाग से हटाकर गन्ना मंत्री बना दिया।