
BIHAR:- मुजफ्फरपुर में बैंक सुरक्षा गार्ड ने गोली मारकर की आत्महत्या
मुजफ्फरपुर- 28 सितंबर। मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत देवरिया चौधरी टोला निवासी और बैंक सुरक्षाकर्मी पप्पू चौधरी ने खुद के हथियार से गुरुवार के सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसके पॉकेट से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है। इसमें किसी को नहीं फंसाया जाए। इसमें किसी की गलती नहीं है।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने देखा तो सीने में गोली लगने की वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो चुकी थी। पप्पू मुजफ्फरपुर शहर के एचडीएफसी बैंक में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। शहर से पैतृक गांव जाने के दौरान रास्ते में ही लाइसेंसी बंदूक से खुद को मौत के घाट उतार लिया।
सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि देवरिया थाना क्षेत्र में एक निजी बैंक के सुरक्षाकर्मी ने अपने ही गन से सुसाइड किया है। उसके पॉकेट से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।



