बिहार

BIHAR:- मधुबनी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में 1121 करोड़ लोन का किया वितरण, मौके पर बोली- मिथिला की धरती पर मां सीता का मंदिर हो निर्माण

मधुबनी- 30 नवंबर। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन शनिवार को मधुबनी जिले के झंझारपूर स्थित ललित कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में 50 हजार 294 लाभार्थियों के बीच एक हजार एक सौ 21 करोड़ का लोन वितरण किया। वहीं उन्होने कार्यक्रम में 70 वर्ष और अधिक उम्र के कुछ वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड भी प्रदान किया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि दरभंगा एवं मधुबनी के महिलाओं के बीच और भी विकसित योजना शुरू की जाएगी। उन्होने कहा कि विकसित भारत का सपना महिलाओं को बिना आगे बढ़ाये संभव नही है। उन्होने कहा कि कोसी में बाढ़ से काफी नुकसान होता है। जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने इस बार के बजट में बिहार को बहुत कुछ दिया है। जिसके तहत गया में काडिडोर, बाढ़ को रोकने के लिए योजना बनायी गयी है। इसके अलावा सड़क निर्माण पर भी कई योजना दी गयी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने संधिान की प्रति मैथली में प्रकाषित होने की भी चर्चा की। वित्त मंत्री ने जिस तरह अयोध्या में श्री राम जी का भव्य मंदिर बनाया गया है। वैसा ही मिथिला की धरती में मां सीता का भव्य मंदिर बनना चाहिए, उसके लिए हमारी कोषिष जरूर रहेगी।
वहीं दुसरी ओर मंत्री ने रहिका प्रखंड क्षेत्र के सौराठ में अवस्थित मिथिला चित्रकला संस्थान में गयी। जहां उन्होने मधुबनी चित्रकला के कलाकारों और पद्म पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मिथिलांचल से संबंधित सर्वप्रथम पाग दोपटा और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। वहीं वित्त मंत्री को मधुबनी चित्रकला संबंधित सभी फोटो को बारीकी से समझाकर उन्हें बताया गया। मंत्री सीतारमण ने हर तस्वीर पर मछली का तस्वीर देखते हुए प्रश्न की, यहां मिथिलांचल में मछली को सर्वोपरि स्थान क्यों दिया गया है। उनके प्रश्न का जवाब देते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित विभाकर्ण ने बताया कि मिथिला में पान मखान और मछली का बहुत ही अपूर्व समझा जाता है और इसे शुभ माना गया है। वहीं राष्ट्र पुरस्कार एवं राज्य पुरस्कार से सम्मानित दुलारी देवी,शशि कला देवी,सीवन पासवान,उर्मिला देवी,मुन्नी देवी,वृंदा देवी,सीता देवी,आशा देवी,विभा देवी आदि ने मिथिला पेंटिंग से संबंधित चर्चा परिचर्चा की। मिथिलांचल की धरती पर पहली बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बेटी का दर्जा देते हुए मिथिला का लोकगीत उदासी गाना गाकर विदाई स्वरूप सारी सिंदूर लहठी देकर विदाई किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चोधरी, सांसद अषोक यादव,सांसद रामप्रीत मंडल,राज्य सभा सदस्य संजय झा,विधायक विनोद नारायण झा,हरि भूषण ठाकुर बचोल,सुधांषु शेखर,एमएलसी धनष्याम ठाकुर मौजुद थे।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button