
BIHAR:- मधुबनी में धान रोपने की मजदूरी मांगने पर महिला मजदूर की हत्या
मधुबनी- 30 जून। महिला मजदूर की हत्या की घटना रविवार सुबह लौकहा थाना क्षेत्र के सीमा से सटे गांव चन्नीपुर में घटी। ऐसा हुआ था कि चन्नीपुर के रामबाबू यादव को एक बिघा खेत में धान रूपवाना था। इस काम के लिए उसने बगल के दलित बहुल्य खिलही गांव के मजदूरों से संपर्क स्थापित किया। 27 वर्षीया बबिता देवी समेत 10 मजदूरी ने इस काम को 6 हजार रुपए में पूरा करने के लिए तैयार हो गई। शनिवार शाम तक उन्होंने एक बिघा तैयार खेत में धान की रोपनी कर दी और खेत के मालिक को इसकी सूचना दे दी अगले दिन अर्थात रविवार को मजदूरिनों की मेट बबिता देवी चन्नीपुर में रामबाबू यादव के दरवाजे पर पहुंची और मजदूरी के 6 हजार रुपए मांगे। बबिता के पास गई मजदूरिनों के अनुसार रामबाबू यादव 3 हजार रुपए से अधिक देने को तैयार नहीं था। इसी पर बहस होने लगी और रामबाबू यादव ने कुट्टी कट्टा की लकड़ी की बेत से उसके माथे पर प्रहार कर दिया। बबिता अचेत होकर गिर गई। इस बात की खबर लौकहा पुलिस को लगी तो उसने बबिता को आनन फानन में खुटौना सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बबिता के पति मिथलेश महतो मुंबई में मजदूरी करता है। घटना की खबर उसे दे दी गई है। और वह घर के लिए रवाना हो गया। इधर इस लोंहर्षक घटना को अंजाम देने वाला कथित रामबाबू यादव और उसके परिवार के लोग फरार बताए जा रहे है।