
BIHAR:- मधुबनी में अपराध की योजना बनाते तीन गिरफ्तार
मधुबनी- 16 दिसंबर। अपराध की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को खजौली थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी पिस्टल,एक देशी कट्टा,चार जिन्दा कारतूस,तीन मोबाईल एवं एक स्कॉर्पियो बरामद बरामद किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के छपराढ़ी गांव के मदन यादव,दीवार कुमार,बालेश्वर यादव के रूप में हुआ है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया है। खजौली थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली कि बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। जहां तीनों युवक चार चक्का से जाने वाला है। सूचना के बाद रविवार रात में गश्ती एवं वाहन जांच किया। जांच के दौरान एक ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो छपराढ़ी की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को जांच के लिए रोक गया। जांच के दौरान गाड़ी में 3 लोग बैठ थे। जिसमें इन लोगों के पास में एक देशी कट्टा,चार जिन्दा कारतूस,तीन मोबाइल और एक देशी पिस्टल बरामद हुआ है। एसडीपीओ ने बताया कि तीनों पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। तथा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



