
BIHAR:- मधुबनी के हरलाखी में पिस्तौल के बल पर सीएसपी संचालक से 2.45 लाख रुपए की लूट, जांच में जुटी पुलिस
मधुबनी- 20 अप्रैल। मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के बेनीपट्टी मुख्य मार्ग कौआहा धपहरटोल के पास दिन दहाड़े बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक सीएसपी संचालक से दो लाख पैंतालीस हजार रुपए लूट कर पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए हैं। वही सीएससी संचालक की सूचना पर पहुंची हरलाखी थाना के एएसआई आरपी यादव एवं सशस्त्र बल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

वहीं पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक बरही गांव निवासी संत राय ने बताया कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी उमगांव पीएनबी बैंक से दो लाख पैंतालीस हजार रुपए रख कर अपने सीएसपी केंद्र पर जा रहे थे। उसी दौरान कौआहा धपहरटोल के समीप घात लगाए अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर रुपए व एक स्मार्ट फोन व एक छोटा फोन लूट लिया। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है।



