
BIHAR:- मधुबनी के चकदह में युवक की गोली मारकर हत्या, 2 हिरासत में, जांच में जूटी पुलिस
मधुबनी- 21 सितंबर। राजनगर थाना क्षेत्र के चकदह चोक पर स्थानीय निवासी गणेष चोधरी के पुत्र दुकानदार 25 वर्षीय जयप्रकाष चोधरी की गुरूवार की शाम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार को धमकाने और मारपीट का विरोध करने पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने जयप्रकाश के गर्दन में गोली मारकर से फरार हो गया। गोली मारने की खबर के बाद स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने जयप्रकाश चोधरी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी लाए। परंतू सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर मिलते ही चकदह से भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजनगर थाना का यह क्षेत्र अपराधियों का अड्डा बन गया है। इधर बताया गया है कि मृतक जयप्रकाश चोधरी तीन भाई है। सबसे छोटे भाई राज कुमार राज ने बताया कि उसका मृतक बड़ा भाई था और चकदह चोक पर गुमटी में बिजली के सामानों का दुकान चला रहा था। इनके मंझले भाई राज प्रकाश चोधरी हैं। आज सुबह में भईया ने दुकान खोला। वहां पर इनके दुकान के सामने ही राजेन्द्र यादव के दो पुत्र जितेन्द्र यादव और वीरु यादव का क्रमशः राजेन्द्र मेडिकल हॉल और किराना दुकान है। इन दोनों की दुकानों में गुरुवार की सुबह से ही अपराधी आकर गाली गलौज कर रहे थे। दोपहर में भी चार से पांच अपराधी आकर इन दोनों ही भाईयों के साथ गाली गलौज किया है। इसके बाद शाम में करीब 5 बजे फिर से उसी अपराधियों की टीम पहुंची और जितेन्द्र यादव के दवा की दुकान में मारपीट करने लगे। इस क्रम में उनके अन्य दोनों भाई भी थे। इनके बड़े भाई संजय यादव एमडीएम के साधनसेवी है। अपराधियों ने दुकान में लगे शीशे को तोड़ दिया। तथा जितेन्द्र यादव के सर पर हमला कर दिया। चीख पुकार मचने पर दुकानदार व अन्य लोगों की भीड़ बचाने पहुंची, तो सामने के दुकान से जयप्रकाश चोधरी के पहुंचते ही फायरिंग कर दिया, जो गोली उनके गर्दन में लगी। सूत्रों की माने, तो गोली लगते ही जयप्रकाष की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं राजनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्हे आक्रोषित परिजनों ने बताया कि जख्मी जितेन्द्र यादव को पता है कि गोली किस ने चलायी है। राजनगर थाना पुलिस ने जितेन्द्र यादव एवं उसके बड़े भाई को संजय यादव को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है। राजनगर थानाध्यक्ष की माने, तो मामले की जांच में पुलिस जूट गयी है। उन्होने बताया है कि पुलिस जल्द ही अपराधियों की पहचान कर लेगी।



