
BIHAR:- बेगूसराय में दिनदहाड़े अपराधियों का तांडव,ताबड़तोड़ फायरिंग व लूट
बेगूसराय- 16 जनवरी। बेगूसराय में 40 से अधिक बेखौफ बदमाशों ने रविवार को जमकर तांडव मचाया। घटना की सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद जब तक स्थानीय पुलिस थाना से मात्र पांच सौ मीटर दूर स्थित घटनास्थल पर पहुंची, अपराधी फरार हो चुके थे। इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अधिकारी की पत्नी सहित नौ महिलाओं को हिरासत में लिया है। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार की है, जहां कि 20 से अधिक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे सशस्त्र बदमाशों ने उषा देवी के घर पर दिनदहाड़े हमलाकर जमकर तोड़फोड़ और लूट मचाया तथा पांच-छह राउंड फायरिंग करते हुए पूरब दिशा की ओर फरार हो गए। इस दौरान समाचार संकलन करने पहुंचे एक पत्रकार पर भी अपराधियों ने पिस्टल तान दिया। करीब 30 मिनट तक उपद्रव मचाने के दौरान बीच बाजार में दोनों ओर रास्ता भी जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंचे गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनीष आनंद एवं पुलिस ने घर में घुसे नौ महिलाओं को हिरासत में लेने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।
मामला बिगड़ने के बाद बखरी एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता, एएसडीओ शहजाद अहमद, डीएसपी चंदन कुमार, गढ़पुरा बीडीओ आफताब आलम, सीओ स्मिता कुमारी एवं इंस्पेक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में कई थाना और पुलिस लाइन से पहुंचे महिला एवं पुरूष बलों ने पीड़ित महिला के घर में जबरन घुसे हसनपुर थाना क्षेत्र के कमलपुरा निवासी हनुमान यादव की पत्नी किरण देवी एवं उसके आठ सहयोगी महिलाओं को काफी कोशिश के बाद हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार किए गए सभी महिलाओं से दूसरे थाना में पूछताछ किया जा रहा है।
उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तमाम सीसीटीवी को खंगाला तथा पूछताछ किया जा रहा है। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पीड़ित महिला उषा देवी ने बताया कि उनके मां के जिंदा रहते ही भाई कन्हैया झा ने पूरा जमीन बेच दिया, मां के जिंदा रहते सब जमीन बेचने का उसका कोई हक नहीं था। हम तीन बहनों का भी उस जमीन में बराबर का हिस्सा है। इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुआ, लेकिन हनुमान यादव न्यायालय के बदले जबरदस्ती जानलेवा हमला कर रहा है। इधर, हनुमान यादव का कहना है कि यह जमीन उन्होंने कन्हैया झा से 2013 में ही लिखाई है, लेकिन यह लोग जमीन खाली नहीं कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन, जांच पड़ताल में जुट गई है, पुलिस कैंप कर रही है। डीएम एवं एसपी भी घटना पर नजर बनाए हुए हैं।