
क्राइम
BIHAR:- पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत
किशनगंज-22 जून। पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत स्थित आमबाड़ी गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से बुधवार को दो बच्चियों की मौत हो गई। मृतक बच्चियां आइसा प्रवीण उम्र 6 वर्ष तथा इकरा प्रवीण उम्र 3 वर्ष की है।
स्थानीय लोगो के मुताबिक बुधवार देर शाम को दोनो बच्चियों के लापता होने की खबर पूरे पंचायत में फैल गई। सोशल मीडिया पर भी तस्वीर जारी कर बच्चियों की तलाश की जाने लगी।परिजन और ग्रामीण तलाश कर ही रहे थे की परिजनों की नजर घर के पीछे गड्ढे में पड़ी तो देखा की दोनों ही बच्ची पानी में मृत पड़ी थी। दोनों बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।



