
BIHAR:- दरभंगा जेल का फरारी कुख्यात अपराधी मोतिहारी से गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
पूर्वी चंपारण- 02 जून।अपनी सास समेत कई रिश्तेदारो की हत्या व दरभंगा जेल से फरार कुख्यात अपराधी श्यामनंदन साह को मोतिहारी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात जिंदा कारतूस, एक मिस्स फायर गोली, इंडियन 80 हजार रूपये, नेपाली 2 लाख 60 हजार व दो मोबाईल, सोने का मंगटीका, सोने का टप्स, एक सोने की हनुमानी आदि बरामद की गई है। उक्त अपराधी दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के रतन पट्टी गांव निवासी है।
इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वह कुंडवा क्षेत्र में आने वाला है। जिसके बाद सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें कुंडवाचैनपुर थाना मुकेश कुमार सहित गार्ड को शामिल किया गया। उक्त टीम ने छापेमारी कर कुख्यात अपराधी श्यामनंदन उर्फ सूर्य नारायण साह को दबोच लिया।