
बिहार
BIHAR:- खगड़िया में जहरीली शराब से 2 की मौत
खगड़िया- 18 सितंबर। बिहार के खगड़िया जिले में दो लोगों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि दोनों ने शराब पी थी। इसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गयी।
मृतकों में अलौली अंब के शिवा सदा और दिलीप सदा हैं। बताया जा रहा है कि 16 सितंबर की सुबह नौ बजे दो दोस्त शिवा सदा और दिलीप सदा दोनों ने शराब पी थी। इलाज के दौरान दिलीप सदा की कल ही मौत हो गयी थी जबकि आज शिवा सदा की मौत हुई है। कई और लोग चोरी छिपे इलाज करवा रहे हैं।



