
BIHAR:- आरओ के सहारे पंचायत के लोग, अधिकारी कहते हैं सब कुछ समान्य
मधुबनी-01 दिसंबर। जयनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों वार्डों में मुख्यमंत्री का महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल के पानी से लोगों का प्यास नहीं बूझा। लोग अब भी अपनी प्यास बुझाने के लिए आरओ के सहारे नैया पार लगा रहे हैं। प्रखंड के ऐसे कई पंचायतों में आज भी हर घर नल जल योजना अधिकारीयों और पंचायत प्रतिनिधियों के मिलीभगत के कारण धरातल पर नहीं है। ऐसा ही मामला रजौली पंचायत में देखने को मिला। जब जिला प्रशासन के आदेश पर जयनगर एसडीओ बेबी कुमारी ने बुधवार और गुरुवार को पंचायत के कुछ गिने-चुने वार्डों का निरीक्षण किया। हालांकि इस निरीक्षण के दौरान पंचायत के मुखिया के आवास वाले वार्ड को छोड़ दिया गया। निरीक्षण के क्रम में कई वार्डों में कई गङबङी और खामियां देखी गई। जिसमें सबसे अधिक हर घर नल जल योजना में भारी पैमाने पर अनियमितता देखने को मिला। कई वार्डों में यहां तक कि मुखिया के वार्ड में भी इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल सका है। बावजूद अधिकारी हर जगह संतोष व्यक्त कर रहे हैं। आपको बता दें कि रजौली पंचायत के कुल 15 वार्डों को दो दिनों में सरकारी योजनाओं की जांच अधिकारियों से नहीं हो सका है। इसे जांच के नाम पर खानापूर्ति माना जाएगा या ये कैसी मजबूरी है कि मुखिया जी के वार्ड में जांच नहीं की गई। पंचायत के कई वार्डों में नलजल योजना से जलापूर्ति नहीं होने के कारण लोग आर ओ से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर पंचायत राज पदाधिकारी संतोष कुमार चोरसिया ने बताया कि जांच के क्रम में नलजल योजना का लाभ लोगों को मिल रहा था। कुछ तकनीकी कारणों को जल्द दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है।



