
BIHAR: मधुबनी में मुस्लिम युवक को बांग्लादेशी बताकर पिटाई मामले में तीन गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
मधुबनी– 05 जनवरी। जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में एक युवक को ‘बांग्लादेशी और पाकिस्तानी’ बताकर बेरहमी से पीटने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने चार दिनों के अंदर 12 स्थानों पर छापेमारी कर मुख्य आरोपी कैलाश मुखिया,शिवकुमार एवं प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित युवक मो. मुर्शीद आलम मूल रूप से सुपौल जिले का निवासी है। घटना से एक दिन पूर्व आरोपी शिवकुमार पीड़ित के कमरे पर गया था, जहाँ उसने गाली-गलौज की और मुर्शीद को आपत्तिजनक बातें बोलने के लिए मजबूर किया। अगले दिन, तीनों आरोपियों ने एक गैंग बनाकर चकदह इलाके में मुर्शीद को घेर लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने जब वीडियो की जांच की, तो मामला सही पाया गया। इसके तुरंत बाद सदर एसडीपीओ-टु के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य अभियुक्त कैलाश मुखिया हैं। जबकि उसका साथ देने वाला शिवकुमार और प्रियांशु कुमार है। उन्होंने बताया कि मामले में दो अन्य अभियुक्त अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि मधुबनी जिले में किसी भी धर्म या समुदाय के व्यक्ति के साथ इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी कानून हाथ में लेगा, उस पर पुलिस कठोरतम कार्रवाई करेगी।



