
BIHAR:- लालगंज से RJD उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी
पटना- 23 अक्टूबर। बिहार में वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा से राजद उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम और स्थानीय करताहा थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर फोन कर शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी दी।
इस धमकी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी गई है। धमकी मिलने के बाद शिवानी शुक्ला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शिवानी शुक्ला राजद नेता और बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं, जो इस समय जेल में बंद हैं। राजद के टिकट पर शिवानी लालगंज विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं। उन्होंने अपनी इस मामले में करताहां थानाध्यक्ष कुणाल आजाद ने गिरफ्तार आरोपित करताहां थाना के धनुषी निवादी रंधीर कुमार, पिता-राजेंद्र कुंवर तथा उसके भाई रंजीत कुंवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
हत्या की धमकी रंजीत कुंवर ने ही फोन पर दी थी। वह फिलहाल हैदराबाद में रहता है।
इस मामले में एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने बताया कि जिला कंट्रोल रूम से करताहां थानाध्यक्ष को सूचना दी गई कि मोबाइल नंबर-7479749222 से एक व्यक्ति ने सूचना दी है कि घटारो में कोई बड़ी घटना होने वाली है। थानाध्यक्ष ने जब उस नंबर पर फोन किया तो नंबर स्विच ऑफ आ रहा था। देर शाम करीब 6.56 पर करताहां थाना के सरकारी नंबर पर उस नंबर से फोन आया।
फोन करने वाले व्यक्ति ने थानाध्यक्ष से कहा कि राजद उम्मीदवार शिवानी शुक्ला के पास काफी पैसा है। अगर वह रंगदारी नहीं देगी तो घटारो आने पर उसको गोली मार देंगे। बचा सकते हैं, तो बचा लीजिए।
इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। जिला तकनीकी शाखा से जब उसका एसडीआर निकाला गया तो पता चला कि वह नंबर रंधीर कुमार का है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि जिस नंबर से धमकी दी गई है, वह नंबर उसके नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन उसका उपयोग हैदराबाद में रह रहा उसका भाई रंजीत कुंवर करता है। जिला तकनीकी शाखा के सहयोग से जब मोबाइल का टावर लोकेशन पता किया गया तो वह हैदराबाद में मिला। पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपित रंजीत हत्या के मामले में हाजीपुर जेल तथा हैदराबाद में दुष्कर्म के एक मामले में जेल भी जा चुका है।